By Prakhar Pandey2023-05-09, 14:57 ISTnaidunia.com
रिलीज
अपनी ओरिजिनल रिलीज डेट से स्थगित होने के बाद 16 जून को रिलीज हो रही आदिपुरूष का ट्रेलर 9 मई 2023 यानी आज रिलीज हो गया हैं। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी खास बातें।
आदिपुरूष
16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही आदिपुरूष एक पौराणिक फिल्म हैं जो कि रामायण पर बेस्ड हैं। इस फिल्म का टीजर पिछली साल 2 अक्टूबर को रिलीज किया जा चुका हैं।
ट्रेलर
आदिपुरूष का ट्रेलर यूट्यब पर रिलीज हो चुका हैं। ट्रेलर को कमेंट्स में काफी हद तक लोग सराहते नजर आ रहे हैं। कमेंट्स में लोगों का यह भी कहना हैं कि ट्रेलर टीजर से बेहतर हैं।
खास बातें
ट्रेलर में मेकर्स ने श्रीराम और हनुमान जी के कैरेक्टर को केंद्र में रखकर रामायण की कहानी को दिखाने की शुरुआत की हैं।
श्रीराम और हनुमान जी
फिल्म में श्रीराम का किरदार निभा रहें प्रभास भी ट्रेलर में काफी प्रभावशाली नजर आ रहें हैं। हनुमान जी का किरदार निभा रहे देवदत्त नागे भी ट्रेलर में काफी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं।
कृति सेनन
सीता माता का किरदार निभा रही कृति सेनन भी अपने रोल में बेहद शानदार लग रही हैं। उनकी डॉयलॉग काफी पॉवरफुल हैं।
रावण
रावण का किरदार निभा रहें सैफ अली खान भी ट्रेलर में अपने डॉयलॉग बोलते हुए काफी खतरनाक लग रहे हैं। मूवी में सनी सिंह ने लक्ष्मण का किरदार निभाया हैं।
कांट्रोवर्सी
जब पिछली बार 2 अक्टूबर को आदिपुरूष का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उसमें रावण का किरदार निबा रहें सैफ के लुक को और हनुमान जी का किरदार निभा रहें देवदत्त नागे केलुक को लेकर काफी विवाद हुआ था।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
Vidhi Upaye : यह उपाय करें, बन सकता है चट मंगनी, पट ब्याह का योग