अदिति राव हैदरी के स्पेशल साड़ी लुक्स को ओकेजन पर करें ट्राई


By Prakhar Pandey15, Sep 2023 03:42 PMnaidunia.com

अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी अपने स्टनिंग साड़ी लुक्स के लिए जानी जाती है। आइए देखते है एक्ट्रेस के स्पेशल साड़ी लुक्स।

डिजाइनर साड़ी

फोटो में व्हाइट कलर की डिजाइनर साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में अदिति बेहद खूबसूरत लग रही है। कानों में खूबसूरत झुमके पहने हुए एक्ट्रेस बेहद शानदार दिख रही है।

सिल्क साड़ी

रेड कलर की साड़ी और ग्रीन कलर के ब्लाउज में कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन में अदिति हाथ जोड़े हुए बेहद खूबसूरत लुक देती नजर आ रही है। ज्वेलरी एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।

ब्यूटी इन ब्लैक

ब्लैक कलर की साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही है। सटल मेकअप लगाए बॉयकट हेयर स्टाइल में डीवा बेहद किलर लुक देती नजर आ रही है।

ब्यूटी इन ब्लैक

प्रिटी येलो लुक

येलो कलर की नेट साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज में एक्ट्रेस अपने इस लुक में भी बेहद स्टनिंग दिख रही है। मेसी हेयर स्टाइल में गले में नेकलेस पहने हुए डीवा बेहद प्यारी लग रही है।

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी और हाई नेक ब्लाउज में अदिति का ये लुक उनकी फीमेल फैंस ओकेजन पर ट्राई कर सकती है। मिनिमल मेकअप किए हुए डीवा बेहद अट्रैक्टिव लग रही है।

स्लेइंग ब्यूटी

रेड बनारसी साड़ी और मल्टीकलर ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही है। गले में चोकर नेकलेस पहने और मिनिमल मेकअप लगाए एक्ट्रेस बेहद स्लेइंग लग रही है।

साड़ी लुक्स

अदिति के साड़ी लुक्स हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होते है। डीवा अपनी डिफरेंट लुक्स से अपने फैंस को नए फैशन ऑप्शन देती रहती है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इस भोजपुरी एक्ट्रेस का असली नाम जानते हैं आप?