Aditi Rao Hydari: अदिति राव हैदरी के ये एलिगेंट लुक्स जीत लेंगे आपका दिल


By Ekta Sharma29, Oct 2022 06:06 PMnaidunia.com

राजघराने से है ताल्लुक

बता दें कि अदिति राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके परदादा हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

21 की उम्र में की शादी

वहीं 21 की उम्र में ही उन्होंने शादी कर ली थी। लेकिन आज तक अदिति ने अपनी शादी की बात सामने नहीं आने दी।

मलयालम फिल्म से किया डेब्यू

अदिति ने फिल्म दिल्ली 6 से बॉलीवुड में कदम रखा था। साल 2006 में ही उन्होंने मलयालम फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था।

भरतनाट्यम में पारंगत

अदिती की मां एक ठुमरी गायिका हैं। वहीं अदिति भी भरतनाट्यम में पारंगत हैं। साथ ही वे एक खूबसूरत अदाकारा भी हैं।

शानदार फिल्मों में आईं नजर

अदिति अब तक रॉकस्टार, मर्डर 3, बाॅस, खूबसूरत, वजीर, फितूर जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Kriti Kharbanda: साड़ी हो या बोल्ड लुक, हर अंदाज में परफेक्ट कृति खरबंदा