कॉन्ट्रोवर्सी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित रहीं ये फिल्में
By Prakhar Pandey2023-05-26, 11:05 ISTnaidunia.com
बॉक्स ऑफिस
हर साल बॉक्स ऑफिस पर कोई न कोई ऐसी फिल्म आती ही हैं जिसे लेकर जमकर कंट्रोवर्सी होती हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही फिल्मों के बारे में जो कंट्रोवर्सी के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
द केरल स्टोरी
द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर भी काफी विवाद हुआ था, विरोध कर रहें लोगों ने मूवी को प्रोपेगेंडा बताया था। कम बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 200+ करोड़ का व्यापार कर लिया हैं।
द कश्मीर फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी रिलीज के दौरान फैक्ट्स और बाकी चीजों को लेकर विवादों का सामना करना पड़ा था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।
लिपस्टिक अंडर माई बुरका
लिपस्टिक अंडर माई बुरका एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म हैं। रिलीज के दौरान फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर भी काफी बवाल हुआ था। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
उड़ता पंजाब
शाहिद कपूर, आलिया भट्ट स्टारर उड़ता पंजाब में नशे की बात को लेकर भी काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। भारी विरोध के बावजूद रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
रईस
शाहरुख खान की फिल्म रईस को लेकर विरोधियों का कहना था कि फिल्म के एक सीन में उन्होंने इस्लामिक झंडे का अपमान किया हैं। कॉन्ट्रोवर्सी के बावजूद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था।
पद्मावत
पद्मावत फिल्म को लेकर निर्देशक संजय लीला भंसाली पर आरोप था कि उन्होंने तथ्यों से छेड़छाड़ की हैं। हालांकि फिल्म सिनेमाघरों में फैंस द्वारा काफी पसंद की गई।
गोलियों की रासलीला राम-लीला
गोलियों की रासलीला राम-लीला फिल्म के नाम को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। बाद में कोर्ट के फैसले के पश्चात मेकर्स ने फिल्म का नाम बदल लिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ