तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को 15 साल हो चुके हैं और इन 15 सालों में कई कलाकार शो को अलविदा भी कह चुके हैं।
इनमें से कुछ कलाकार ऐसे हैं, जो शो छोड़ने के बाद से गुम हो चुके हैं। इसके बाद ये सितारे टीवी के किसी भी शो पर नजर नहीं आए।
भव्या गांधी ही वो चाइल्ड एक्टर थे, जिन्होंने टप्पू का किरदार निभाया। कुछ सालों के बाद वे शो को छोड़कर चले गए। तब से लेकर अब तक भव्या किसी भी शो में नजर नहीं आए हैं।
तारक मेहता में अंजली का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने लॉकडाउन के बाद शो में वापसी नहीं की है। इस शो के बाद वे किसी दूसरे शो में नजर नहीं आईं। वे लाइमलाइट से दूर हैं।
तारक मेहता शो में सोनू का किरदार निभाने वालीं झील मेहता कुछ सालों के बाद ही शो से दूर हो गई थीं। आज वे ग्लैमर और लाइमलाइट वर्ल्ड से गुम हैं।
बाघा की बावरी यानी मोनिका भदौरिया कई सालों से शो में नजर नहीं आ रही हैं। शो छोड़ने के बाद वे कहीं नजर नहीं आई, लेकिन वे जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के शो छोड़ने के समय चर्चा में रहीं।
गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने काफी समय पहले ही शो छोड़ दिया था, लेकिन फिर वो किसी शो का हिस्सा नहीं बने। सोशल मीडिया पर भी एक्टर कहीं नजर नहीं आते हैं।