मलमास खत्म होते ही कर सकते हैं ये मांगलिक कार्य


By Prakhar Pandey18, Jul 2023 03:16 PMnaidunia.com

मलमास

मलमास या अधिक मास में कई सारे कार्यों को न करने की मनाही होती है। आइए जानते हैं कि मलमास खत्म होने के बाद आप कौन से कार्य कर सकते हैं।

अधिक मास

इस साल सावन में भोले बाबा की पूजा के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा भी करने का विशेष महत्व बताया जा रहा है। मलमास के महीने में विष्णु जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

मांगलिक कार्य

मलमास के महीने में मांगलिक कार्यों की मनाही होती है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार मलमास के महीने में मांगलिक कार्यों करने से उसका कोई लाभ नहीं मिलता है।

कब करें?

मलमास खत्म होने के बाद आप कई सारे मांगलिक कार्य कर सकते है। हालांकि इस मलमास के खत्म होने के बाद भी सावन 31 अगस्त तक रहेगा।

गृह प्रवेश

मलमास 16 अगस्त को खत्म हो जाएगा। मलमास के खत्म होने के साथ ही गृह प्रवेश, नई प्रॉपर्टी में निवेश आदि करने का शुभ समय शुरू हो जाएगा।

शुभ कार्य

मलमास खत्म होने के साथ शादी विवाह, तिलक, बरीक्षा आदि के लिए भी शुभ मुहूर्त होता है। हालांकि मलमास की समाप्ति के बावजूद सावन होगा जिस वजह से इन मांगलिक कार्यों को 31 अगस्त के बाद ही किया जा सकता है।

मुंडन और जनेऊ

मलमास के खत्म होने के बाद मुंडन या जनेऊ के लिए भी शुभ मुहूर्त बनेंगे। ऐसे में इस प्रकार के मांगलिक कार्यों को भी आप मलमास के बाद कर सकते है।

क्या होता है मलमास?

जिस चंद्र मास में सूर्य की संक्रांति नही होती उसे मलमास कहा जाता है। इस 1 महीने के दौरान मांगलिक कार्यों को नहीं करना चाहिए। इसके अलावा इस मास में विष्णु जी की विधिवत पूजा करनी चाहिए।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मंदिर में रखें ये 4 चीजें