मलमास या अधिक मास में कई सारे कार्यों को न करने की मनाही होती है। आइए जानते हैं कि मलमास खत्म होने के बाद आप कौन से कार्य कर सकते हैं।
इस साल सावन में भोले बाबा की पूजा के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा भी करने का विशेष महत्व बताया जा रहा है। मलमास के महीने में विष्णु जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
मलमास के महीने में मांगलिक कार्यों की मनाही होती है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार मलमास के महीने में मांगलिक कार्यों करने से उसका कोई लाभ नहीं मिलता है।
मलमास खत्म होने के बाद आप कई सारे मांगलिक कार्य कर सकते है। हालांकि इस मलमास के खत्म होने के बाद भी सावन 31 अगस्त तक रहेगा।
मलमास 16 अगस्त को खत्म हो जाएगा। मलमास के खत्म होने के साथ ही गृह प्रवेश, नई प्रॉपर्टी में निवेश आदि करने का शुभ समय शुरू हो जाएगा।
मलमास खत्म होने के साथ शादी विवाह, तिलक, बरीक्षा आदि के लिए भी शुभ मुहूर्त होता है। हालांकि मलमास की समाप्ति के बावजूद सावन होगा जिस वजह से इन मांगलिक कार्यों को 31 अगस्त के बाद ही किया जा सकता है।
मलमास के खत्म होने के बाद मुंडन या जनेऊ के लिए भी शुभ मुहूर्त बनेंगे। ऐसे में इस प्रकार के मांगलिक कार्यों को भी आप मलमास के बाद कर सकते है।
जिस चंद्र मास में सूर्य की संक्रांति नही होती उसे मलमास कहा जाता है। इस 1 महीने के दौरान मांगलिक कार्यों को नहीं करना चाहिए। इसके अलावा इस मास में विष्णु जी की विधिवत पूजा करनी चाहिए।