बाहुबली प्रभास की फिल्म सालार को लेकर इस समय काफी चर्चाएं है। आइए जानते है सालार के बाद प्रभास की रिलीज होने वाली अन्य फिल्मों के बारे में।
प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक सालार का इस समय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है।
प्रभास की पुरानी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर पाई है। प्रभास की आदिपुरुष हो या राधे श्याम लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही हैं।
बाहुबली प्रभास का स्टारडम आज भी चरम पर है। प्रभास जिस भी फिल्म में काम करते है वो महज शुरुआती कुछ दिनों में ही बड़ी ओपनिंग लेती है। हालांकि, फिल्म बड़े स्तर पर हिट नहीं हो पाती है।
2023 का अंत प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार के साथ होने वाली है। इस फिल्म में प्रभास दमदार एक्शन सीक्वेंस में नजर आ रहा है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्की: 2898 ए.डी एक एपिक साइंस फिक्शन डिस्टोपियन फिल्म है। प्रभास स्टारर यह फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होने वाली है।
राजा डीलक्स की फिल्म को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में ज्यादा बात नहीं की गई है। हालांकि, यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी है।
एनिमल का निर्देशन करने वाले संदीप रेड्डी वांगा प्रभास की फिल्म स्पिरिट का निर्देशन भी करने वाले है। यह फिल्म जून 2024 में रिलीज हो सकती है।