रामबाण औषधि है रामबांस, ये रोग होते हैं दूर


By Sandeep Chourey2023-03-18, 14:40 ISTnaidunia.com

रामबांस में कई औषधीय गुण

रामबांस एक औषधीय पेड़ है, जिसके पत्तों व फूलों में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। यह सड़कों के आसपास, बगीचे आदि में देखे जा सकते हैं।

पेट की समस्या

पेट दर्द होने पर रामबांस औषधि फायदेमंद होती है। पेट की कोई भी समस्या होने पर रामबांस के पत्ते का रस 10 से 15 मिलीलीटर पीने से राहत मिलती है।

सूजन की समस्या

सूजन की समस्या होने पर भी रामबांस उपयोगी होता है। रामबांस के पत्ते और फूल को पानी में उबालकर भाप को सूजन वाले स्थान पर सिकाई करें।

कान का दर्द

कान में दर्द की समस्या हो या कान से पानी निकलने की समस्या हो, इन सभी में रामबांस के पत्तों का रस बेहद लाभदायक होता है।

मूत्र नलिका संबंधित समस्या

कई लोगों में बार-बार मूत्र आने की समस्या होती है, ऐसे में 5 मिलीलीटर रामबांस के पत्तों का रस नियमित रूप से लेना चाहिए।

चर्म रोग में फायदेमंद

दाद, खुजली, जलन आदि समस्याएं होने पर रामबांस कारगर औषधि है। रामबांस के पत्तों को पीसकर इसका लेप लगाने से फायदा होता है।

परिवार में मनमुटाव दूर करने इन बातों का रखें ध्यान