बढ़ते प्रदूषण में आज के जमाने सांस ले पाना धीरे-धीरे मुश्किल हो गया है। आइए जानते हैं शुद्ध हवा के लिए घर में कौन से पौधे लगाना चाहिए?
एरिका पाम अपने आसपास की हवा में मौजूद खतरनाक तत्वों को अवशोषित कर लेता है। इस प्लांट को घर में किसी गमले में आराम से लगाया जा सकता है।
स्पाइडर का पौधा भी बालकनी या शेड में लगाया जा सकता है। यह पौधा वातावरण में मौजूद फॉर्मलडिहाइड, मोनोऑक्साइड और बेंजीन को हवा से निकालता हैं।
एलोवेरा स्किन से लेकर बालों तक के लिए बेहद फायदेमंद होता है। साथ ही यह पौधा हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है। हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को ये खुद में अब्जॉर्ब करता है।
स्नेक प्लांट रात में ऑक्सीजन छोड़ता है साथ ही यह पौधा हवा में उपलब्ध कार्बन डाइऑक्साइड को खींचता है। घर के गमले में आप इसे लगा सकते है।
मनी प्लांट को वैसे तो घर में पैसा अट्रैक्ट करने के लिए लोग रखते है। परंतु यह हवा में मौजूद दुषित तत्वों को भी बाहर करने में बेहद मददगार होता हैं।
तुलसी का पौधा घर में लगाने से ऑक्सीजन की कमी पूरी होती है साथ ही यह सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को भी अब्जॉर्ब कर लेता है।
बांस का पौधा भी हवा से फॉर्मलडिहाइड, बेन्जीन और कार्बन मोनोऑक्साइड को बाहर करने का काम करता है। साथ ही वास्तु के अनुसार भी इस पौधे को घर में लगाना शुभ माना जाता हैं।