अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या आज यानी 17 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है।
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बेटी के 12वें जन्मदिन पर इमोशनल हो गई। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक स्पेशल नोट भी शेयर किया है।
ऐश्वर्या ने एक पुराना फोटो शेयर किया है। इसमें दोनों क्यूट लग रहे हैं। आराध्या ने एक पिंक फ्रॉक पहना हुआ है। वहीं, ऐश्वर्या बेटी के साथ पोज दे रही हैं।
ऐश्वर्या और आराध्या की मजबूत बोन्डिंग अक्सर देखने को मिलती है। बर्थडे के खास मौके पर ऐश्वर्या ने बेटी के लिए लिखा कि ‘मैं तुम्हें बेहद और बिना किसी शर्त के प्यार करती हूं।’
ऐश्वर्या ने आगे लिखा कि ‘तुम मेरी आत्मा हो और मैं तुम्हारे लिए ही सांस लेती हूं। हमेशा खुश रहो, 12वां जन्मदिन बेहद स्पेशल रहे।’
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। बी टाउन के पॉपुलर सेलेब्स भी ऐश्वर्या को बर्थडे विश कर रहे हैं।
आराध्या के पिता यानी अभिषेक बच्चन ने भी बेटी का एक फोटो शेयर किया है। इसमें नजर आ रहा है कि यह एक चाइल्डहुड फोटो है और आराध्या उनकी गोद में बैठी हैं।
आराध्या का जन्मदिन हर साल बच्चन फैमिली में धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी जश्न का माहौल देखने को मिलेगा।