कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के लिए टीम का नया कप्तान चुना गया है।
यह फैसला श्रेयस अय्यर के पंजाब किंग्स के कैप्टन बनने के बाद लिया गया है। आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है।
ऐसे में आज हम इस लेख में आपको अजिंक्य रहाणे ने कप्तान बनने को लेकर क्या कुछ कहा है, बताएंगे।
क्रिकेटर का जन्म 6 जून 1988 में महाराष्ट्र में हुआ था। अजिंक्य रहाणे ने साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था। खिलाड़ी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं।
मेगा ऑक्शन में केकेआर ने रहाणे को 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था। उनकी लीडरशिप क्वालिटी और अनुभव को देखते हुए उन्हें कप्तानी मिली है।
अजिंक्य रहाणे के कप्तान बनने पर वेंकी मैसूर ने कहा, हम उन्हें कप्तान बनाकर खूश हैं। उनमें नेतृत्व क्षमता है।
अजिंक्य रहाणे ने खुद को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान चुने जाने पर कहा, इस टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे बने नए कप्तान। इसी तरह खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com