अक्षय कुमार का करियर उतार चढ़ाव से भरा रहा है। कभी एक वक्त पर लगातार 17 फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय ने 5 साल तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी थी। आइए जानते है अक्षय के उन 5 सालों के बारे में।
अक्की ने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। एक वक्त जहां अक्षय को फ्लॉप स्टार माना जाता था तो वहीं अक्षय का स्टारडम एक वक्त तक अपने पीक पर रहा था।
अक्षय के करियर पर ओवरऑल निगाह दौड़ाई जाएं तो उनका करियर काफी बैलेंस नजर आता है। 5 साल में उन्होंने भले ही फ्लॉप फिल्में न दी हो, लेकिन उससे पहले भी अक्षय के कई आइकोनिक रोल्स ने फैंस को काफी एंटरटेन किया है।
जनवरी 2016 से दिसंबर 2019 के बीच अक्की ने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी थी। साल 2020 में कोविड के चलते फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। 2020 में ओटीटी पर अक्षय की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।
2016 में अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3 और रुस्तम रिलीज हुई थी। यह तीनों ही फिल्में कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
2017 में रिलीज हुई जॉली एलएलबी 2 बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही थी। इसके अलावा नाम शबाना औसत और टॉयलेट एक प्रेम कथा भी सेमी हिट फिल्म रही थी। नाम शबाना को छोड़कर दोनों फिल्मों ने 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था।
2018 में रिलीज हुई पैडमैन एक औसत फिल्म थी। वहीं 100 करोड़ की कमाई करने वाली गोल्ड को भी औसत फिल्म बताया जाता है। इसी साल नवंबर में रिलीज हुई 2.0 भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
2019 में अक्षय की फिल्म केसरी हिट, मिशन मंगल सुपरहिट, हाउसफुल 4 हिट और गुड न्यूज सुपरहिट रही थी। सिनेमा के ये 5 साल अक्षय के करियर के लिए काफी बेहतरीन साबित हुए थे।
अगर आपको अक्षय कुमार के करियर से जुड़ी ये खास बातें पसंद आई तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com