हिंदी सिनेमा में अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन की जोड़ी सुपरहिट रह चुकी है। एक साथ दोनों ने कई मूवीज में काम किया है।
दोनों ने एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में दी, एक साथ काम करते हुए दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। इनकी रिलेशनशिप की खबरें खूब चली।
हालांकि, दोनों का रिलेशनशिप लंबे समय तक चल नहीं पाया और वे अलग हो गए। करीब 20 साल से वे एक साथ नहीं दिखे हैं।
अब अक्षय और रवीना के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर निकल सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 'वेलकम 3' में नजर आ सकते हैं।
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, मूवी में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी और जैकलीन लीड रोल में दिखेंगे।
अभी तक फिल्म की कास्ट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आई है। लेकिन अक्षय-रवीना की इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है
रवीना संग अक्षय की आखिरी मूवी आन: मेन एट द वर्क में एक साथ काम किया था। वह फिल्म भी काफी ज्यादा हिट हुई थी।
रवीना टंडन आखिरी बार फिल्म केजीएफ 2 में नजर आईं थी। वहीं, अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई ओएमजी 2 अच्छी चल रही है।