हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है और इस दिन कुछ उपायों को करने से जीवन में धन लाभ होता है। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया की शाम कौन-से उपाय करने पर धन-दौलत में वृद्धि होगी-
अक्षय तृतीया के दिन 10 कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन वाली जगह पर रखें। ऐसा करने से धन-दौलत में वृद्धि होती है।
अक्षय तृतीया के दिन मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं। माना जाता है कि इससे घर में माता लक्ष्मी का प्रवेश होता है और धन से जुड़ी समस्या दूर होती है।
अक्षय तृतीया के दिन दान करना शुभ माना जाता है और इस दिन दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और धन-दौलत में वृद्धि होती है।
अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में सुख-समृदि का वास होता है और धन संबंधित लाभ होता है।
अक्षय तृतीया के दिन सुबह घर की चौखट पर हल्दी का पानी डालें। इसके बाद केसर और हल्दी से माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर खीर का भोग बनाएं। ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां दूर होती है।
अक्षय तृतीया के दिन एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं।
अक्षय तृतीया की शाम ये उपाय करने से धन-दौलत में वृद्धि होगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM