बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी लुक्स और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। साल 2022 में कपल की बेटी हुई थी। जिसका नाम कपल ने राहा रखा था।
मां बनने के बाद एक्ट्रेस अपनी मदरहुड जर्नी को काफी इंजॉय कर रही हैं। आलिया ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में नई बनी मांओं के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। यह सुझाव आपके भी काम आ सकते हैं।
आलिया ने मदरहुड को लेकर कही बातों में नई बनी मांओं के लिए कहा कि अपने बच्चे की देखरेख के लिए समय निकालें। अगर आप काम पर जाती हैं तो उससे ब्रेक लेकर बच्चे की देखभाल करनी चाहिए।
आलिया भट्ट ने नई बनी मांओं को होने वाली मानसिक परेशानियों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि नई मांओं को बच्चों को समय देने के साथ खुद की भी देखभाल करनी चीहिए।
आलिया को शूटिंग के कारण लंबे समय तक बाहर रहना पड़ता था, जिसके कारण उन्हें मदर गिल्टी महसूस हुआ था। जिस पर बात करते हुए आलिया ने कहा कि कंपनियों को नई मांओं के साथ खड़े होने की जरूरत है ताकि वो अपने बच्चे के लिए समय निकालें।
अपने बच्चों को हेल्दी और हैप्पी रखने के लिए मां का स्वस्थ होना जरूरी है। जिसके लिए आलिया भट्ट कहती है कि मां को खुद का भी ख्याल रखना चाहिए।
आलिया ने नई मांओं के लिए कहा कि पति, परिवार या नैनी से मदद लेना कोई शर्म की बात नहीं। इससे मां को थोड़ी राहत मिलती है।
आलिया भट्ट की ये पेरेंटिंग टिप्स, आएंगी New Moms के काम। इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com