आलिया भट्ट की ये पेरेंटिंग टिप्स, आएंगी New Moms के काम


By Ritesh Mishra23, May 2025 12:31 PMnaidunia.com

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी लुक्स और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। साल 2022 में कपल की बेटी हुई थी। जिसका नाम कपल ने राहा रखा था।

नई मांओं के लिए आलिया के सुझाव

मां बनने के बाद एक्ट्रेस अपनी मदरहुड जर्नी को काफी इंजॉय कर रही हैं। आलिया ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्‍बे को दिए एक इंटरव्यू में नई बनी मांओं के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। यह सुझाव आपके भी काम आ सकते हैं।

अपने बच्चे के लिए समय निकालें

आलिया ने मदरहुड को लेकर कही बातों में नई बनी मांओं के लिए कहा कि अपने बच्चे की देखरेख के लिए समय निकालें। अगर आप काम पर जाती हैं तो उससे ब्रेक लेकर बच्चे की देखभाल करनी चाहिए।

मेंटल हेल्थ का रखें ख्याल

आलिया भट्ट ने नई बनी मांओं को होने वाली मानसिक परेशानियों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि नई मांओं को बच्चों को समय देने के साथ खुद की भी देखभाल करनी चीहिए।

मदर गिल्टी पर की बात

आलिया को शूटिंग के कारण लंबे समय तक बाहर रहना पड़ता था, जिसके कारण उन्हें मदर गिल्टी महसूस हुआ था। जिस पर बात करते हुए आलिया ने कहा कि कंपनियों को नई मांओं के साथ खड़े होने की जरूरत है ताकि वो अपने बच्चे के लिए समय निकालें।

खुद की भी देखभाल करें

अपने बच्चों को हेल्दी और हैप्पी रखने के लिए मां का स्वस्थ होना जरूरी है। जिसके लिए आलिया भट्ट कहती है कि मां को खुद का भी ख्याल रखना चाहिए।

मदद लें

आलिया ने नई मांओं के लिए कहा कि पति, परिवार या नैनी से मदद लेना कोई शर्म की बात नहीं। इससे मां को थोड़ी राहत मिलती है।

आलिया भट्ट की ये पेरेंटिंग टिप्स, आएंगी New Moms के काम। इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Aishwarya Rai ने कभी नहीं किया इस खान के साथ काम, वजह कर देगी हैरान