Alia Bhatt: बेटी के जन्म के बाद पहली बार स्पाॅट हुईं आलिया भट्ट
By Ekta Sharma2022-11-29, 12:29 ISTnaidunia.com
आलिया हुईं स्पॉट
आलिया की डिलीवरी के बाद से ही हर किसी को उन्हें देखने का इंतजार था। अब काफी समय बाद आलिया पैपराजी से स्पाॅट हुई हैं।
शाहीन के जन्मदिन पर पहुंचीं
आलिया की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वे अपनी मां सोनी राजदान और पापा महेश भट्ट के साथ नजर आ रही है। वे अपनी बहन शाहीन के जन्मदिन के मौके पर स्पाॅट हुईं।
ब्लैक टाॅप, जीन्स में आईं नजर
आलिया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। वे ब्लैक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। जिसमें वे बहुत प्यारी लग रही हैं।
महेश भट्ट भी आए नजर
आलिया भट्ट के साथ उनके पिता महेश भट्ट भी नजर आ रहे हैं, लेकिन वे कार में बैठे हुए हैं। उन्होंने मीडिया को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया।
किया अपना वेट लाॅस
आलिया को इन तस्वीरों में देख कहा जा सकता है कि आलिया ने काफी जल्दी अपना वेट लाॅस कर लिया है। फैंस को आलिया की ये फोटोज क्यूट लग रही हैं।
Vastu: अगर अचानक दिख जाएं ये चीजें तो समझ जाइए होने वाला है तगड़ा धन लाभ