YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली वूमेन लीड फिल्म में नजर आ सकती है आलिया


By Prakhar Pandey14, Jul 2023 03:11 PMnaidunia.com

आलिया भट्ट

30 वर्षीय आलिया भट्ट ने अपनी दमदार अदाकारी से हमेशा फैंस के दिल जीते है। एक्ट्रेस जल्द ही यशराज बैनर की फिल्म में भी नजर आने वाली है। आइए जानते हैं इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ खास बातें।

वाईआरएफ

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स रॉ एजेंट्स और दुश्मनों के बीच होने वाली काल्पनिक कहानियों पर आधारित है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत साल 2012 में एक था टाइगर के साथ हुई थी।

वुमेन लीड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया भट्ट वाईआरएफ यूनिवर्स में पहली महिला लीड एक्ट्रेस के रुप में लीड रोल निभाने वाली है। वाईआरएफ ने इससे पहले कोई भी स्पाई फिल्म वूमेन लीड को लेकर नहीं बनाई है।

दमदार अदाकारा

आलिया के फैंस को भी एक्ट्रेस के इस अवतार का बेसब्री से इंतजार है। आलिया एक दमदार अदाकारा हैं, डीवा हमेशा अपने हर किरदार में जान डालने का काम करती है।

स्पाई फिल्में

एक्ट्रेस राजी फिल्म में जासूस का किरदार निभा चुकी हैं। लेकिन वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स में आलिया को देखना फैंस के लिए एक अलग अनुभव होने वाला हैं।

अपकमिंग फिल्में

आलिया जल्द ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस हॉलीवुड फिल्म हॉर्ट ऑफ स्टोन में भी अहम किरदार में नजर आएंगी।

स्पाई यूनिवर्स फिल्में

यशराज बैनर्स ने अब तक 4 स्पाई यूनिवर्स की फिल्में रिलीज की है। यशराज स्पाई यूनिवर्स ने अब तक साल 2012 में एक था टाइगर, 2017 में टाइगर जिंदा हैं, 2019 में वॉर और 2023 में पठान रिलीज की थी।

सक्सेज रेट

बात करें वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स फिल्मों के सक्सेज रेट की तो अब तक रिलीज हुई सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की हैं। जनवरी 2023 में आई पठान तो आल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बारिश के मौसम में लीजिए इन वेब सीरीज का मजा