Alia Ranbir: ऋषि कपूर से कनेक्टेड होगा आलिया रणबीर की बेटी का नाम


By Ekta Sharma2022-11-17, 17:17 ISTnaidunia.com

आलिया की बेटी का नाम

आलिया की बेटी के जन्म के बाद से ही हर किसी को लिटिल प्रिंसेस की पहली झलक और नाम का बेसब्री से इंतजार है।

ऋषि कपूर से कनेक्टेड नाम

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर और आलिया की बेटी का नाम रणबीर के पिता ऋषि कपूर से कनेक्टेड होगा।

ऋषि कपूर को देंगे ट्रिब्यूट

रणबीर और आलिया ने ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट देने का फैसला किया है। वे दोनों अपनी बेटी का नाम ऋषि कपूर से जुड़ा हुआ ही रखेंगे।

नीतू कपूर हुईं इमोशनल

बताया जा रहा है कि रणबीर और आलिया के इस फैसले को सुनकर नीतू काफी इमोशनल हो गईं। वे अपनी पोती का नाम सभी को बताने के लिए काफी बेताब हैं।

जल्द ही करेंगे अनाउंस

रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि रणबीर और आलिया समेत पूरे फैमिली ने बेटी के लिए नाम शॉर्टलिस्ट किया है, जो वे जल्द ही पूरी दुनिया के सामने अनाउंस करेंगे।

Drishyam 2: दृश्यम 2 के लिए स्टार कास्ट ने ली इतने करोड़ फीस