हाल ही में आलिया और रणबीर एक इवेंट में साथ नजर आए थे। उस इवेंट के फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुए हैं।
इस इवेंट के दौरान आलिया ने अपनी पहली हाॅलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की रिलीज डेट भी बताई। जिसमें पता चला कि रणबीर और आलिया की फिल्म एक ही दिन रिलीज होगी।
बता दें कि आलिया ने पिछले साल अपनी पहली हाॅलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग पूरी की थी। एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान इस फिल्म को शूट किया था।
आलिया की ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। आलिया अपनी फिल्म के साथ-साथ रणबीर की फिल्म रिलीज को लेकर भी एक्साइटेड हैं।
दरअसल हार्ट ऑफ स्टोन के साथ रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल भी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।