क्या आपके भी बाल कमजोर, ड्राई और बेजान हो गए हैं? आजकल के वातावरण, धूल मिट्टी और धूप के कारण हमारे बाल बहुत ज्यादा डैमेज और बेजान हो जाते हैं। इनको हेल्दी रखने के लिए आप घर के बने इस एक जादुई हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें इस हेयर स्प्रे के फायदे और बनाने का तरीका।
इस नेचुरल हेयर स्प्रे को बनाने के लिए एलोवेरा जेल, लैवेंडर ऑयल और थोड़ा सा रोज वॉटर मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें और रोजाना इस स्प्रे का इस्तेमाल अपने बालों पर करें।
एलोवेरा में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स से बालों को पोषण मिलता है, जिससे डैंड्रफ दूर करने और बालों की सॉफ्टनेस बढ़ाने में मदद मिलती है।
लैवेंडर ऑयल से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है और बाल मजबूत होते हैं। इससे स्कैल्प रिलैक्स करने में भी मदद मिलती है।
एलोवेरा और लैवेंडर ऑयल का यह स्प्रे कमजोर बालों को जड़ से मजबूत करता है और इससे हेयर फॉल रोकने में भी मदद मिलती है।
एलोवेरा और लैवेंडर ऑयल से बना यह नेचुरल हेयर स्प्रे स्कैल्प में खुजली और ड्राइनेस को कम करता है। इससे स्कैल्प हाइड्रेटेड और हेल्दी रहता है।
एलोवेरा और लैवेंडर ऑयल का यह हेयर स्प्रे बालों को सिल्की, स्मूद और शाइनी बनाता है। इससे बाल ज्यादा हेल्दी दिखते हैं और ग्रोथ जल्दी होती है।
आप भी अपने बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए इस हेयर स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।