एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हालांकि सेहत के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र में भी एलोवेरा का बहुत महत्व है।
ज्योतिष शास्त्र में एलोवेरा से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं और सुख-समृद्धि आती है।
अगर आर्थिक रूप से परेशानी का सामना कर रहे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार के दिन एलोवेरा के गमले में लाल धागा बांधे और एक सिक्का लेकर मिट्टी में दबा दें।
यह उपाय करने से धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा करते हुए कोई आपको देख न पाए।
वहीं, अगर जीवन में परेशानियों से घिरे हैं और इसकी वजह से मानसिक शांति नहीं मिल पा रही है तो इससे छुटकारा पाने के लिए घर की पश्चिम दिशा में एलोवेरा का पौधा लगाएं।
घर में सुख-समृद्धि के लिए रविवार के दिन एलोवेरा के पौधे का दान करें। इसके साथ ही इस दिन घर में भी यह पौधा लगा सकते हैं।
अगर वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए दक्षिण पूर्व दिशा में एलोवेरा का पौधा लगाएं और गुरुवार के दिन हल्दी से तिलक करें।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित होता है। इस दिन एलोवेरा खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन यह पौधा खरीदने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है।
एलोवेरा से जुड़े इन उपायों को करने से जीवन में खुशहाली आती है। ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com