फिटकरी के इन टोटके से होंगे ये फायदे


By Prakhar Pandey2023-03-19, 15:59 ISTnaidunia.com

टोटका

यूं तो फिटकरी के कई इस्तेमाल होते हैं, लेकिन अगर आप फिटकरी के इस टोटके का उपयोग करते हैं तो इससे आपको कई फायदे होंगे।

फिटकरी

फिटकरी का इस्तेमाल लोग पानी की सफाई के या फिर त्वचा के रंग को निखारने के लिए भी करते है। लेकिन इसके उपयोग से आपके घर या ऑफिस के वास्तु दोषों को दूर कर कई समस्याओं का निवारण भी किया जा सकता हैं।

वास्तु दोष के लिए उपाय

घर में वास्तु दोष है तो फिटकरी इस दोष से आपको मुक्ति दिला सकती हैं। आपको 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा लेना है और घर के कोने में रखना हैं। इससे वास्तु दोष से होने वाली दिक्कतों से आपको राहत मिलेगी।

नेगेटिविटी दूर करें

नेगेटिव ऊर्जा को दूर करने के लिए घर के बाथरूम में एक कटोरी में फिटकरी डालकर रख दें। जब कुछ समय बीत जाए तो उसका रंग बदलने पर फिटकरी को बदल दें।

धन-संपदा

धन संपदा और सुख शांति के लिए काले वस्त्र में थोड़ी सी फिटकरी लपेटकर उसकी छोटी छोटी पुड़िया बना ले और घर के सभी कोनों में रख दें। इससे आपके घर में धन संपदा और सुख शांति में वृद्धि होगी।

बरकत के लिए

दुकान और ऑफिस में बरकत के लिए भी काले वस्त्र में थोड़ी सी फिटकरी लपेटकर अपने दुकान या ऑफिस के गेट पर लगा दे, कुछ दिनों में आपको इसका फायदा देखने को मिलेगा।

बुरे सपने और डर से छुटकारा

सोने से पहले काले वस्त्र में थोड़ी सी फिटकरी बांधकर सिरहाने पर तकिये के नीचे रखने से बुरे सपने, अज्ञात भय और डर से मुक्ति मिलती हैं।

फिटकरी

फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों और स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते है।

वास्तु शास्त्र से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

आपकी ये गलतियां और आदतें बढ़ा सकती हैं तेजी से मोटापा