Amala Paul की फिटनेस का राज, ऐसे रूटीन के कारण हमेशा दिखती है यंग


By Sandeep Chourey19, Jan 2024 01:49 PMnaidunia.com

अमाला पॉल की फिटनेस

दक्षिण भारत की सिने स्टार अमाला पॉल की फिटनेस और खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। यदि आप भी उनके जैसी खूबसूरती चाहते हैं तो यह डाइट फॉलो करें।

रनिंग

अभिनेत्री अमाला पॉल फिट रहने के लिए रोज रनिंग जरूर करती है। यह वजन घटाने और पूरे शरीर को टोन करने में मदद करता है। दौड़ना हार्ट के लिए भी फायदेमंद होता है।

HIIT वर्कआउट

अमाला पॉल ने अपने वर्कआउट में HIIT (हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग) वर्कआउट भी शामिल करती है, जो अतिरिक्त कैलोरी को तेजी से जलाने में मदद करती है।

हेल्दी जूस का सेवन

एक्सरसाइज के साथ अमाला पॉल डाइट पर भी काफी मेहनत करती है। ताजे फल और सब्जियों के जूस गाजर, चुकंदर, आंवले, टमाटर, नींबू, पालक का जूस लेती हैं।

घर का बना खाना

अभिनेत्री हमेशा घर पर बना भोजन करना ही पसंद करती है। घर पर तैयार खाने में प्रोटीन, कार्ब्स, विटामिन और खनिजों से युक्त उचित आहार लेती है।

योगाभ्यास

अमाला पॉल फिट और एक्टिव रहने के लिए योगाभ्यास भी जरूर करती है। योगाभ्यास के अलावा डांस करके भी वे खुद को एनर्जेटिक रखती है।

इन सेलेब्स को मिला राम मंदिर आने का न्योता