Upcoming Movies: गणपत से लेकर कल्की तक ये हैं बिग बी की आने वाली फिल्में


By Prakhar Pandey12, Oct 2023 01:31 PMnaidunia.com

सदी का महानायक

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक ऐसे ही नहीं कहा जाता है। 81 की उम्र में भी काम के प्रति अमिताभ का समर्पण देखने लायक है। आइए जानते हैं अमिताभ की अपकमिंग फिल्मों के बारे में।

साल 2023

साल 2023 में अमिताभ जल्दी ही टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले है। अमिताभ आज भी इंडस्ट्री में अपने काम से लोगों को इंप्रेस करने का काम करते हैं।

गणपत

अमिताभ बच्चन जल्द ही गणपत फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी।

कल्की: 2898D

12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही कल्की: 2898D में नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

सेक्शन 84

सेक्शन 84 फिल्म में फिर एक बार अमिताभ बच्चन कोर्ट रूम ड्रामा में नजर आने वाले है। इस फिल्म में डायना पेंटी, निम्रत कौर, और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में होंगे।

तेरा यार हूं मैं

तेरा यार हूं मैं भी एक अपकमिंग बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है। मूवी में अमिताभ लीड रोल में नजर आने वाले है।

2022 में दमदार रहा परफॉर्मेंस

2022 में आई ब्रह्मास्त्र, गुड बॉय और ऊंचाई फिल्म में भी अमिताभ ने दमदार परफॉर्मेंस दिया था। अमिताभ आज भी अपनी एक्टिंग से बड़े-बड़े सितारों को टक्कर देती है।

कौन बनेगा करोड़पति?

हर साल अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो को पूरे जोश के साथ होस्ट करते है। 81 की उम्र में भी अमिताभ इस बात को दर्शा रहें हैं कि ‘एज इज जस्ट अ नंबर’।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

fukrey 3 : फुकरे 3 की खुली किस्मत, 100 करोड़ से बस इतनी है दूर