Amrita Prakash: ‘विवाह’ मूवी की ‘छोटी’ रियल में इतनी ग्लैमरस, देखिए तस्वीरें


By Ekta Sharma02, Mar 2023 04:31 PMnaidunia.com

विवाह फिल्म

विवाह फिल्म में अमृता राव की बहन और शाहिद कपूर की साली ‘छोटी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अमृता प्रकाश रियल लाइफ में काफी अलग हैं।

विवाह फिल्म की छोटी

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म विवाह में अमृता प्रकाश से सीधी-साधी दिखने वाली छोटी का किरदार निभाया था। छोटी अब 35 साल की हो गई हैं।

छोटी अका अमृता प्रकाश

अमृता रियल लाइफ में काफी ज्यादा ग्लैमरस और बोल्ड हो गई हैं। फिल्म रिलीज के 16 साल बाद अमृता प्रकाश का लुक अब वैसा नहीं रहा है।

19 साल की थीं अमृता

अमृता ने जब छोटी का किरदार निभाया था तब वे मात्र 19 साल की थीं। अब अमृता अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। वे अपना फिगर मेंटेन रखने के लिए हेल्दी डाइट लेती हैं।

बदल गया अमृता का अंदाज

अमृता अपने तरह-तरह के लुक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अमृता के ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक सब एक से बढ़कर एक होते हैं।

अमृता के परफेक्ट स्टाइलिश लुक

विवाह फिल्म में अमृता प्रकाश सांवले रंग और सिंपल लुक में नजर आईं थी। लेकिन अब वे अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस का दिल जीततीं रहती हैं।

Sanjay Leela Bhansali: ऐश्वर्या, दीपिका सहित ये हैं संजय लीला भंसाली की पसंदीदा हीरोइन