शादी के बंधन में बंधीं अनन्या पांडे की बहन अलाना


By Ekta Sharma2023-03-18, 12:50 ISTnaidunia.com

अनन्या की कजिन सिस्टर

अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। अलाना ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

शादी के बंधन में बंधीं अलाना

अलाना ने अपने बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे के साथ 16 मार्च को सात फेरे लिए। अब कपल ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है।

करीबी लोग हुए शामिल

अलाना की शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए। अलाना ने अपने पति के साथ जमकर रोमांटिक पोज दिए।

अलाना आइवर की खूबसूरत जोड़ी

दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और किस किया। आंखों में आंखें डाले कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे।

क्रिश्चियन ब्राइडल लुक

अलाना ने अपने लुक में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आइवरी शेड का लहंगा पहना है। इसके साथ ही नेट का लंबा सा दुपट्टा एक्ट्रेस को क्रिश्चियन ब्राइड का लुक दे रहा है।

अलाना की डायमंड रिंग

वहीं अलाना ने अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में डायमंड का चोकर स्टाइल नेकपीस पहना है। अलाना ने हाथ में एक प्यारी सी डायमंड रिंग भी पहनी हुई है।

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं अलाना

बता दें कि अलाना पांडे एक मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। वे उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे अमेरिकी फोटोग्राफर और वीडियो ग्राफर हैं।

अनन्या की बड़ी बहन

अलाना एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं। अलाना चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे से उम्र में बड़ी हैं।

हिंदू नववर्ष 22 मार्च से शुरू, जानिए हिंदू कैलेंडर की खास बातें