2024 में अनन्या पांडे की ये फिल्में होंगी रिलीज


By Prakhar Pandey17, Jan 2024 01:33 PMnaidunia.com

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे के लिए 2023 मिला जुला साल रहा था। 2023 में एक्ट्रेस कई फिल्मों में काम कर रही है। आइए जानते है एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों के बारे में

सिनेमा के लिहाज से 2023

सिनेमा के लिहाज से साल 2023 अनन्या के लिए ठीक-ठाक रहा था। एक्ट्रेस ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में जहां डांस कैमियो किया था। वहीं अनन्या की 2 फिल्में भी रिलीज हुई थी।

ड्रीम गर्ल 2

अगस्त 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल 2 को भी फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

ओटीटी पर फिल्म

एक्ट्रेस की फिल्म खो गए हम कहां को भी ओटीटी यूजर्स ने काफी पसंद किया था। यह फिल्म एक कॉमेडी, ड्रामा रोमांस फिल्म थी।

आने वाली फिल्में

एक्ट्रेस की 2 फिल्में और 1 वेब सीरीज इस समय पोस्ट प्रोडक्शन में है। यह तीनों प्रोजेक्ट्स लगभग तैयार है। वहीं एक्ट्रेस की 5 फिल्मों पर काम चल रहा है। आने वाले समय में अनन्या के टोटल 8 प्रोजेक्ट्स देखने को मिल सकते है।

कंट्रोल और बैटल द सीड्स

विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी रही कंट्रोल में अनन्या के साथ विहान समत और देविका वत्सा भी लीड रोल में होंगी। वहीं बैटल द सीड्स एक विदेशी फिल्म हैं जिसमे अनन्या लीड रोल में होंगी।

वेब सीरीज

अनन्या 2024 में प्राइम वीडियो की एक वेब सीरीज में भी नजर आने वाली है। इस टीवी सीरीज में वरुण धवन और वीर दास भी होंगे।

इन प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम

अनन्या विक्रमादित्य मोटवानी की दरबदर, शंकरा में अक्षय कुमार के साथ, सी शंकरन नायर की अगली फिल्म, एक वेडिंग फिल्म और रन फॉर यंग नाम की भी एक फिल्म पर एक्ट्रेस इस समय काम कर रही है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ये 7 विदेशी हसीनाएं, जिनका बॉलीवुड में चलता है सिक्का