एनिमल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है। आइए जानते है 900 करोड़ कमाने के बाद भी एनिमल को लेकर विवाद थमने का नाम क्यों नहीं ले रहा है?
फिल्म देख चुके क्रिटिक्स एनिमल के पॉजिटिव पहलू के साथ-साथ नेगेटिव पहलू की चर्चा भी कर रहे है। कई लोगों का जहां फिल्म काफी पसंद आ रही है, तो वहीं कुछ लोग इसकी जमकर आलोचना भी कर रहे है।
फिल्म की आलोचना करने को लेकर मेकर्स और आलोचकों में काफी विवाद हो रहा है। आलोचकों के अनुसार, इस फिल्म के डायलॉग काफी ज्यादा चिंताजनक है।
एनिमल फिल्म में रश्मिका और रणबीर के किरदार के बीच हुए संवाद को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। एक सीन में रणबीर तृप्ति के किरदार को अपने जूते साफ करने को कहते है। यह सीन को लेकर भी लोग टिप्पणी है।
जावेद अख्तर ने एनिमल फिल्म पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही है तो यह चिंता का विषय है।
जावेद अख्तर के बयान के जवाब में संदीप रेड्डी वांगा की टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि टीम ने अख्तर को प्यार और लिंग की राजनीति से ऊपर सोचने की बात कह डाली।
संदीप रेड्डी की टीम की तरफ से आएं जवाब में उन्होंने जावेद जी को कहां है कि उनकी कला में खामियां है। एनिमल टीम ने लिखा है कि अगर आप सीन के संदर्भ को नहीं समझ पा रहे तो आपकी कला में गलती है।
एसआरके ने भी एक चैनल के इंटरव्यू में कहां कि अगर मैं किसी बुरे आदमी का रोल निभाता हूं तो उस किरदार की कुत्तों की मौत होनी चाहिए। क्योंकि अच्छाई से ही अच्छाई जनमती है।