रणबीर कपूर स्टारर एनिमल से जुड़ी एक के बाद एक टीजर और ट्रेलर ने फिल्म की हाइप को काफी ऊपर पहुंचा दिया है। आइए जानते हैं एनिमल देखने की 7 वजहों के बारे में।
एनिमल फिल्म का ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक वायलेंट एक्शन मूवी होगी। रणबीर कपूर को पहली बार इतने वायलेंट अवतार में देखने के लिए यह फिल्म देखनी चाहिए।
एनिमल में पिता-पुत्र के रिश्तें को सेंटर में रखकर फिल्म की स्टोरी लिखी गई है। बॉलीवुड से लंबे समय बाद कोई ऐसी फिल्म देखने को मिलेगी जिसमें बाप-बेटे का इतना खून रिश्ता दिखाया जाने वाला है।
1. अर्जन वैली, 2. हुआ मैं , 3. सतरंगा, 4. पापा मेरी जान, 5. पहले भी मैं, 6. कश्मीर, 7. सारी दुनिया जला देंगे 8. हैवान, एनिमल के 8 गानों को अब तक फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म के दो गानों को खासकर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। भूपिंदर बब्बल की आवाज में गाया गया अर्जन वैली और बी पराक की आवाज में पापा मेरी जान सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है।
एनिमल को यंग ऑडियंस से काफी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म के डॉयलाग, एक्शन सीन्स और थ्रिल लोगों को फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित कर रहे है।
संदीप रेड्डी वांगा का सिनेमा पसंद करने वाले ऑडियंस को संदीप कभी भी निराश नहीं करते है। इससे पहले भी संदीप की अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह सिनेमा लवर्स के एक हिस्से को काफी पसंद आई थी।
ट्रेलर के अंत में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के बीच जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिलती है। एनिमल देखने की एक वजह रणबीर और बॉबी की केमिस्ट्री भी होगी। फिल्म में अनिल कपूर और रश्मिका का रोल भी दमदार होने वाला है।