सैम बहादुर और एनिमल भले ही अलग-अलग विषय पर बनी फिल्म है। लेकिन दोनों ही फिल्में जोरदार दिखाई दे रही है। आइए जानते है कि क्या एनिमल और सैम बहादुर भी एक बड़ा क्लैश होगा या नहीं?
रणबीर कपूर स्टारर एनिमल एक वायलेंट एक्शन थ्रिलर फिल्म होने के साथ-साथ पिता-पुत्र की तीखे रिश्ते को भी दर्शाने वाली है।
विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर एक वॉर एक्शन बायोग्राफी फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी दिखाई जाने वाली है।
एनिमल फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार नजर आ रहा है, इस फिल्म के ट्रेलर में कमी ढूंढ पाना किसी के बस की बात नहीं लग रही है। ट्रेलर में रणबीर बेहद ही वायलेंट लुक में दिखाई दे रहे है।
सैम बहादुर फिल्म का ट्रेलर भी काफी शानदार रहा है। सैम मॉनेकशॉ के किरदार में विक्की कौशल बेहद कमाल के दिख रहे है। एक्टर पहले भी उरी फिल्म में फौजी के किरदार में बहुत अच्छे दिखे थे।
सैम बहादुर जहां एक व्यक्ति की असल जिंदगी पर आधारित फिल्म है, वहीं एनिमल एक फिक्शन फिल्म है। फिक्शन फिल्मों में दिखाने के लिए अधिक गुंजाइश होती है। जबकि सच से प्रेरित फिल्म अपनी कहानी को पकड़ के चलती है।
एनिमल के ट्रेलर एक दिन के अंदर ही 50 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। जबकि सैम बहादुर का ट्रेलर 7 नवंबर को रिलीज हुआ था, उसके बावजूद अब तक फिल्म को 38 मिलियन व्यूज ही मिले है।
सैम बहादुर 1 दिसंबर और एनिमल भी 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों ही फिल्में कंटेंट के मामले में बेहद शानदार होने वाली है। अगर रणबीर के सामने विक्की का मैजिक चला तो डंकी और सालार से पहले एक बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश हो सकता हैं।