50 की उम्र तक नहीं सताएंगी झुर्रियां, खाएं ये एंटी-ऑक्सीडेंट फूड्स


By Sahil13, Sep 2024 06:31 PMnaidunia.com

एंटी-ऑक्सीडेंट फूड्स

50 की उम्र तक चेहरे पर कोई झुर्रियां नहीं चाहते हैं तो एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर फूड्स डाइट में शामिल करें। इससे एजिंग का असर फेस पर नजर नहीं आएगा।

बादाम खाएं

एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर बादाम को डाइट का हिस्सा बना लें। आप चाहे तो रात के समय बादाम को भिगोकर रख दें और सुबह खाएं।

पालक खाना शुरू करें

डाइट में पालक को भी आप शामिल कर सकते हैं। इसका सेवन सब्जी या रायते के तौर पर रोजाना कर सकते हैं।

एवोकाडो खाएं

विटामिन-E और अच्छे फैट्स से भरपूर एवोकाडो का सेवन आपको नियमित तौर पर करना चाहिए। इससे त्वचा पर चमक बनी रहती है।

ग्रीन टी पिएं

एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी पिएं। इससे चेहरे की झुर्रियां कम होती है और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद मिलती है।

ब्लूबेरी खाएं

एंटी-ऑक्सीडेंट का बेस्ट स्रोत ब्लूबेरी को माना जाता है। इसका सेवन करने से त्वचा को जवान बनाने में काफी हद तक मदद मिलती है।

अखरोट डाइट में शामिल करें

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर अखरोट को डाइट में शामिल कर लें। इससे त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद मिलती है।

अंगूर खाएं

त्वचा को जवान बनाने के लिए अंगूर का सेवन करें। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इसमें मौजूद गुण स्किन केयर के लिए बेहतरीन साबित होते हैं।

यहां हमने जाना कि किन हेल्दी फूड्स का सेवन करने से चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं। इस तरह की अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

चेहरे पर शहद और नींबू लगाने से क्या नुकसान होते हैं?