Anushka और Athiya ने कोहली-राहुल के शतक पर ऐसे जताया प्यार


By Shivansh Shekhar12, Sep 2023 02:39 PMnaidunia.com

अनुष्का-आथिया का प्यार

पाकिस्तान के सामने विराट कोहली और केएल राहुल ने जमकर रन बरसाए, जिसके बाद अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी ने प्यार जताया।

विराट को सपोर्ट

अनुष्का शर्मा हरेक बार विराट कोहली को सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं। हमेशा उनकी बल्लेबाजी पर वो प्यार लुटाती दिखती हैं।

खुश हुई अनुष्का

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार 122 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसे देख अनुष्का झूम उठीं।

जताया प्यार

किंग कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने के बाद अनुष्का शर्मा ने अपने पति के ऊपर जमकर प्यार जताया। उन्होंने Instagram पर स्टोरी शेयर की हैं।

ये लिखा

एक्ट्रेस ने विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- Top Knock, Super Guy... इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया।

ये लिखा

एक्ट्रेस ने विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- Top Knock, Super Guy... इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया।

राहुल का शतक

चोट के बाद टीम में वापसी करते ही राहुल ने बल्ले से शतक जमा दिया, जिसे देख उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपना प्यार जता दिया।

किया फुल सपोर्ट

के एल राहुल की जबरदस्त पारी पर उनकी बीवी ने Instagram पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- 'तुम सबकुछ हो... आई लव यू'।

फैंस का रिएक्शन

दोनों ने जैसे ही सोशल मीडिया पर प्यार जताया, वैसे ही फैंस का रिएक्शन आना शुरू हो गया। एक फैंस ने लिख दिया- 'दोनों भाभी खुश हैं '।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जियो सिनेमा पर मौजूद हैं एक्शन से भरपूर फिल्में, देखें बिल्कुल फ्री