अपराजिता की जड़ के ये उपाय करें, दूर होगी आर्थिक तंगी


By Ayushi Singh18, Mar 2025 05:15 PMnaidunia.com

अपराजिता फूल का विशेष महत्व है, जिसे देवी-देवताओं को भी अर्पित किया जाता है। आइए जानते हैं कि अपराजिता की जड़ के कौन-से उपाय करने पर आर्थिक तंगी दूर होगी-

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

अपराजिता की जड़ को नीले रंग के कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

आर्थिक समस्या होती है दूर

अपराजिता की जड़ को चांदी के डिबिया में बंद करके कुछ दिन के लिए घर के पूजा घर में रख दें और रोजाना पूजा करें। ऐसा करने से आर्थिक समस्या दूर होने लगती है।

नौकरी में होती है उन्नति

शनिवार के दिन अपराजिता के फूल को तोड़कर हनुमान जी के चरणों में चढ़ाएं और कुछ उन्हें अपने पास रख लें। ऐसा करने से नौकरी में उन्नति मिलती है।

विवाह संबंधित समस्या होती है दूर

शनिवार की शाम को अपराजिता के 11 फूल के जमीन में दबा दें, लेकिन ऐसा करते समय आपको कोई देखे न। ऐसा करने से विवाह की समस्या दूर होने लगती है।

शनि के अशुभ प्रभाव होते हैं कम

शनिदेव को अपराजिता का फूल बेहद प्रिय है और इसे शनिदेव को अर्पित करने से शनि के अशुभ प्रभाव कम होने लगते हैं।

दूर होती है गरीबी

शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के साथ अपराजिता फूल की भी पूजा करें और माता लक्ष्मी को यह फूल अर्पित करें। इस फूल को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें।

अपराजिता की जड़ के ये उपाय करने से आर्थिक तंगी दूर होगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सूर्य की तरफ पैर करके सोने से क्या होता है?