ग्लो बढ़ाने के लिए चेहरे पर 3 तरीकों से लगाएं कच्ची मूंगफली


By Arbaaj30, Jan 2025 03:14 PMnaidunia.com

मूंगफली में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन की ग्लो को बढ़ा सकते है। आइए जानते हैं कि मूंगफली चेहरे पर कैसे लगानी चाहिए?

चेहरे के लिए कच्ची मूंगफली

कच्ची मूंगफली में विटामिन-ई, एंटी-ऑक्सीडेंट और ओमेगा-6 फैटी एसिड पाया जाता है, जो स्किन की रंगत को बढ़ती है।

तीन तरीकों से करें मूंगफली का इस्तेमाल

अगर आप कच्ची मूंगफली इस्तेमाल करके स्किन की रंगत को बढ़ाना चाहते हैं, तो इसे तीन तरीकों से चेहरे पर लगा सकते हैं।

मूंगफली और दही

चेहरे की ग्लो को बढ़ाने के लिए आप कच्ची मूंगफली को पीसकर उसमें दही मिलाएं फिर चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने से ग्लो बढ़ता है।

मूंगफली और दूध

चेहरे पर मूंगफली लगाने का दूसरा तरीका उसमें दूध मिलाकर लगाना है। कच्ची मूंगफली को पीस लें और उसमें आधा कप दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसका पेस्ट चेहरे की ग्लो को बढ़ता है।

मूंगफली और नारियल तेल

कच्ची मूंगफली में नारियल तेल मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इस पेस्ट को लगाने से डेड स्किन सेल्स से भी राहत मिलती है।

हफ्ते में 2 बार चेहरे पर लगाएं

आप चेहरे पर कच्ची मूंगफली का पेस्ट हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं। इसमें विटामिन-ई, एंटी-ऑक्सीडेंट और ओमेगा-6 फैटी एसिड पाया जाता है, जो चेहरे की ग्लो को बढ़ता है।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वो आदतें जो खराब कर सकती हैं आपका करियर