हिंदू धर्म में सिंदूर शादीशुदा महिलाओं के लिए सुहाग की निशानी माना जाता है। पूजा के अलावा ज्योतिष उपाय में भी इसका काफी महत्व है।
हनुमानजी को 5 मंगलवार और 5 शनिवार को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें और गुड़ और चने की प्रसाद बांटने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं।
धन संबंधी परेशानी होने पर पीपल के पत्ते पर लाल सिंदूर से ओम लिखकर तिजोरी में रख दें। 5 शनिवार ऐसा करने से धन संबंधी तंगी दूर हो जाती है।
बुधवार पान की पत्ते पर फिटकरी और सिंदूर बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर में दबाकर रखें और पलटकर न देखें। इससे मान सम्मान में वृद्धि होती है।
वास्तु शास्त्र में दरवाजे पर तेल में सिंदूर मिलाकर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है। देवी लक्ष्मी की कृपा परिवार पर बनी रहती है।
रात को सोते समय पति के तकिए के नीचे सिंदूर की पुड़िया रखने से पति का प्रेम मिलता है। आपसी विवाद भी जल्द खत्म हो जाते हैं।