दरवाजे पर तेल में सिंदूर मिलाकर लगाएं, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
By Sandeep Chourey
2023-05-20, 15:05 IST
naidunia.com
सिंदूर का महत्व
हिंदू धर्म में सिंदूर शादीशुदा महिलाओं के लिए सुहाग की निशानी माना जाता है। पूजा के अलावा ज्योतिष उपाय में भी इसका काफी महत्व है।
दूर होते हैं संकट
हनुमानजी को 5 मंगलवार और 5 शनिवार को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें और गुड़ और चने की प्रसाद बांटने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं।
आर्थिक तंगी से छुटकारा
धन संबंधी परेशानी होने पर पीपल के पत्ते पर लाल सिंदूर से ओम लिखकर तिजोरी में रख दें। 5 शनिवार ऐसा करने से धन संबंधी तंगी दूर हो जाती है।
मान सम्मान में बढ़ोतरी
बुधवार पान की पत्ते पर फिटकरी और सिंदूर बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर में दबाकर रखें और पलटकर न देखें। इससे मान सम्मान में वृद्धि होती है।
दरवाजे पर लगाएं सिंदूर
वास्तु शास्त्र में दरवाजे पर तेल में सिंदूर मिलाकर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है। देवी लक्ष्मी की कृपा परिवार पर बनी रहती है।
पति-पत्नी में प्रेम
रात को सोते समय पति के तकिए के नीचे सिंदूर की पुड़िया रखने से पति का प्रेम मिलता है। आपसी विवाद भी जल्द खत्म हो जाते हैं।
उर्फी जावेद के अतरंगी लुक्स को देख फैंस हुए हैरान
Read More