2010 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय तारा अपने लुक्स से कहर बरपाने का काम करती है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के 7 स्टनिंग आउटफिट्स।
ब्लू कलर की सिल्क साड़ी और स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही है। स्ट्रेट हेयर स्टाइल में कानों में सिंपल इयररिंग्स पहने हुए बेहद प्रिटी दिख रही हैं।
ऑफ शोल्डर ड्रेस में गले में चोकर नेकलेस पहने हुए तारा बेहद किलर लग रही है। बन हेयर स्टाइल में उंगलियों में नेल पेंट लगाए हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं।
ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप में जैकेट डालें हुए बेहद किलर अदाएं देती नजर आ रही है। एक्ट्रेस सटल मेकअप लगाए हुए बेहद शानदार दिख रही है।
येलो कलर के लहंगे और डीप नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस कयामत ढहाती नजर आ रही है। ओपन हेयरस्टाइल में गले में हैवी नेकलेस पहने हुए डीवा बेहद सुंदर दिख रही है।
व्हाइट कलर के प्रिंटेड लहंगे और डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज में डीवा बेहद कातिलाना लग रही है। गले में नेकलेस पहने और मांग टीका लगाए हुए बेहद शानदार दिख रही है।
ब्राउन कलर के फॉर्मल आउटफिट में डीवा बेहद क्लॉसी लग रही है। हाथों में पर्स लिए और स्ट्रेट हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस बेहद शानदार दिख रही है।
एक्ट्रेस एक फैशनिस्टा तो हैं ही साथ ही एक्ट्रेस भी कमाल की है। डीवा अपनी नई फिल्म अपूर्वा में बेहद दमदार किरदार में नजर आई हैं।