Apurva on Disney+Hotstar: फिल्म देखने से पहले पढ़ लीजिए रिव्यू


By Prakhar Pandey17, Nov 2023 01:04 PMnaidunia.com

नई रिलीज

नवंबर 15 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई अपूर्वा क्राइम थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म?

अपूर्वा

निखिल नागेश भट के निर्देशन में बन रही अपूर्वा एक सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। मूवी में मौजूद सभी किरदारों ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।

कास्ट 

अपूर्वा में तारा सुतारिया, राजपाल नौरंग यादव, अभिषेक बनर्जी, सुमित गुलाटी, आदित्य गुप्ता और धैर्य कारवां अहम भूमिका है। 

स्टोरीलाइन

मूवी की कहानी की शुरुआत एक सूनसान रास्ते से होती है। चंबल के आसपास के इलाके में इस फिल्म की शूटिंग हुई हैं।

किरदारों के नाम

फिल्म में तारा का नाम अपूर्वा, राजपाल यादव का जुगनू, अभिषेक बनर्जी का सुक्खा, सुमित गुलाटी का नाम बाली और आदित्य गुप्ता का नाम छोटा था।

तारा सुतारिया

तारा सुतारिया का किरदार एक खतरनाक साजिश के जटिल जाल में फंस जाती है। तारा का किरदार पूरी फिल्म में बदमाशों से बचने की कोशिश कर रहा होता है।

फिल्म रिव्यू

अपूर्वा एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है, जो एक महिला को संघर्षशील परिस्थिति से लड़ने की कहानी को दिखाती है। अपूर्वा जैसी फिल्में बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलती है।

वुमन सेंट्रिक फिल्म

अपूर्वा एक वूमेन सेंट्रिक फिल्म है, जिसमें तारा ने बेहतरीन काम किया है। साथ ही, फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट भी कमाल की है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Bigg Boss 17: प्रेग्नेंसी टेस्ट के बाद क्या अब शो छोड़ेंगी अंकिता लोखंडे?