एशिया कप का शेड्यूल लंबे इंतजार के बाद जारी किया जा चुका है। आइए जानते हैं कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 2 सितंबर को श्रीलंका में महामुकाबला खेला जाएगा। पहली बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा।
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान और नेपाल भिड़ेंगे। इसी मैच के साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट में अपना आगाज करेगा।
भारत के ग्रुप में नेपाल और पाकिस्तान होंगे। भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से तो वहीं दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल से खेलेगा।
इस बार का एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा।
बीसीसीआई ने पाकिस्तान में खेलने को लेकर अपना रुख पहले ही साफ कर दिया था कि वे पाकिस्तान के अंदर कोई भी मुकाबला नहीं खेलेंगे। भारत अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा।
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को नेपाल और पाकिस्तान के मुकाबले के साथ हो जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल श्रीलंका में 17 अगस्त को खेला जाएगा।
पूरे टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर काफी हाइप बनी हुई हैं। भारत और पाक के बीच खेले गए मुकाबलों में 7 बार भारत तो 2 बार पाकिस्तान विजयी रहा हैं।