Asia Cup 2023 Ind vs Pak: एक दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा हैं रिकॉर्ड


By Prakhar Pandey30, Aug 2023 03:21 PMnaidunia.com

एशिया कप

2 सितंबर 2023 को भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है। आइए जानते है भारत और पाकिस्तान का एक दूसरे के खिलाफ कैसा रहा हैं रिकॉर्ड?

भारत और पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान जब भी क्रिकेट के मैदान में आमने सामने होते है, मौसम का पारा अपने आप ही बढ़ जाता है। खिलाड़ी ऐसे हाई वोल्टेज मुकाबलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं।

रिकॉर्ड्स

एशिया कप में जीत के मामले पाकिस्तान के मुकाबले भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत और पाक के बीच 13 बार एशिया कप मैच खेले गए है। 7 मैच भारत और 5 पाकिस्तान ने जीता है। 

कप

एशिया कप उठाने के मामले में पाकिस्तान कहीं भी भारत के सामने नहीं ठहरता है। भारत ने 7 बार तो वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार एशिया मैच जीता है।

ओवरऑल सामना

भारत और पाकिस्तान का विश्व क्रिकेट में कुल 132 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान का पलड़ा भारत से भारी रहा है।

ओवरऑल सामना

भारत और पाकिस्तान का विश्व क्रिकेट में कुल 132 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान का पलड़ा भारत से भारी रहा है।

आंकड़े

132 मैचों में 73 बार पाकिस्तान भारत के खिलाफ विजयी रहा है, तो वहीं भारत ने 55 बार पाकिस्तान को मात दी थी। 4 मुकाबला बेनतीजा रहा है।

बल्लेबाजी

भारत की तरफ से फिर एक बार विराट कोहली, रोहित शर्मा और मिडिल ऑर्डर के अन्य बल्लेबाजों पर निगाह रहेगी। वहीं पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर जमन से भी उनकी टीम को काफी उम्मीदें है।

गेंदबाजी

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी से फिर एक बार भारत मजबूत नजर आ रहा है। तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से हरीश रउफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Asia Cup 2023: टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं ये गेंदबाज