प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। आइए जानते है भारत के किस खिलाड़ी को यह खिताब मिला है।
श्रीलंका को शान से हराकर भारत ने एशिया का खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, एक अच्छा कदम उठाते हुए सिराज ने अपने प्राइज मनी भी ग्राउंड स्टाफ को दान कर दी।
कुलदीप यादव को एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
कुलदीप यादव ने इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले। 5 मैच की 5 पारियों में कुलदीप ने कुल 10 विकेट चटकाएं।
कुलदीप ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटके थे। यह उनका इस टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था।
कुलदीप ने फखर जमान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और फहीम अशरफ का विकेट लेकर पाक को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।
श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए सुपर 4 मुकाबले में भी कुलदीप ने सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, कसुन राजिथा और मथीशा पथिराना के विकेट लिए थे।
कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में 28 ओवर 3 गेंद फेंकी और 11.44 की किफायती औसत से 10 विकेट चटकाएं। कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 और श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट झटके थे।