Astro News: मनी प्लांट और दूध से होगी सौभाग्य की प्राप्ति, आइए जानते हैं कैसे
By Kushagra Valuskar2023-02-10, 19:07 ISTnaidunia.com
मनी प्लांट
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट घर में धन आगमान करवाता है। इससे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। मनी प्लांट के कुछ सरल उपायों से सफलता के मार्ग खुलने लगते है।
दिशा
सफलता पाने के लिए मनी प्लांट को घर की दक्षिण दिशा में मिट्टी के साथ लगाएं। कभी भी कांच की बोतल या चोरी करके नहीं लगाना चाहिए।
कच्चा दूध
मनीप्लांट के पौधे में कच्चा दूध चढ़ाकर मनोकामना बोले। जल्द ही आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी।
अटका पैसा
एक कागज पर ऐसे लोगों का नाम लिखे। जिनसे पैसे लेने हो अब सोमवार के दिन कागज को मनी प्लांट की जड़ में दबा दें। कुछ ही दिनों में अटका धन वापस मिल जाएगा।
आर्थिक स्थिति
मनी प्लांट को किसी रस्सी या डंडे के सहारे बांधे। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
ग्रोथ
मनी प्लांट में पानी दे रहे हैं तो कुछ बूंदें कच्चे दूध की डाल दीजिए। इससे मनी प्लांट की ग्रोथ भी अच्छी होगी।
आध्यात्मिक
आध्यात्मिक से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे naidunia.com
Tulsi Tips: तुलसी की सूखी पत्तियों से करें ये उपाय, खुल जाएगी बंद किस्मत