शांत होंगे सभी नवग्रह, सावन में ऐसे करें शिव का पूजन


By Shailendra Kumar03, Jul 2023 10:42 PMnaidunia.com

भगवान शिव का पूजन

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस महीने में भगवान शिव की खास विधि से पूजा करने से सभी ग्रह-दोष दूर होंगे।

नवग्रह होंगे शांत

दरअसल सभी नवग्रहों पर भगवान शिव का आधिपत्य होता है। इसलिए नवग्रह शांति के लिए भोलेनाथ की पूजा- अर्चना की जाती है।

सूर्य दोष

सावन में प्रतिदिन शिवलिंग पर चंदन लगायें। फिर उसी चंदन से अपने माथे पर तिलक लगाएं। इससे सूर्य दोष से मुक्ति मिलेगी।

चंद्र दोष

कुंडली में चंद्र दोष हो तो शिवलिंग का कच्चे दूध से अभिषेक करें। ऐसा करने से चंद्र देव प्रसन्न होते हैं।

मंगल दोष

सावन में प्रतिदिन या हर सोमवार को शहद से शिवलिंग का अभिषेक करें। ऐसा करने से मंगल देव की कृपा प्राप्त होगी।

बुध दोष

सावन में प्रतिदिन या हर सोमवार को शिवलिंग पर बेल पत्र अर्पित करें। ऐसा करने से बुध दोष से मुक्ति मिल सकती है।

गुरु दोष

सावन में प्रतिदिन या हर सोमवार शिवलिंग पर भिगी हुई चने की दाल अर्पित करें। ऐसा करने से गुरु दोष से मुक्ति मिल सकती है।

शुक्र दोष

कुंडली में शुक्र दोष हो सावन में हर सोमवार या प्रतिदिन दही से शिवलिंग का अभिषेक करें। ऐसा करने से शुक्र देव प्रसन्न होंगे।

राहु- केतु के उपाय

सावन में प्रतिदिन या हर सोमवार को शिवलिंग पर बने नाग देवता पर जल चढ़ाएं। ऐसा करने से राहु- केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलेगी।

आपकी पत्नी भी है खूबसूरत तो जरूर पढ़ें चाणक्य की यह नीति