देवगुरु बृहस्पति ज्ञान, सम्मान, सुख और धर्म के कारक माने जाते हैं। इनके प्रसन्न होने से जीवन में कोई कमी नहीं रहती।
बृहस्पति से जुड़े उपायों से इस ग्रह से जुड़े दोष दूर होते हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
भगवान विष्णु को गुड़, चने की दाल, पीले रंग के वस्त्र आदि अर्पित करें। फिर से किसी जरुरतमंद को दान करें।
पंचमुखी या दसमुखी रुद्राक्ष धारण करें। इससे बृहस्पति के अनुकूल फल प्राप्त होते हैं।
पानी में रोजाना एक चुटकी हल्दी डाल कर स्नान करें और पीले रंग का वस्त्र या रुमाल रखें।
बीज मंत्र - ॐ बृं बृहस्पतये नम:। गुरु का तांत्रिक मंत्र - ॐ ग्रां ग्री ग्रौं स: गुरवे नम:।