Astro Remedies: बृहस्पति देंगे वरदान, करें ये उपाय आसान
By Shailendra Kumar
2023-01-05, 23:49 IST
naidunia.com
सभी सुखों के दाता हैं गुरु
देवगुरु बृहस्पति ज्ञान, सम्मान, सुख और धर्म के कारक माने जाते हैं। इनके प्रसन्न होने से जीवन में कोई कमी नहीं रहती।
गुरु के करें उपाय
बृहस्पति से जुड़े उपायों से इस ग्रह से जुड़े दोष दूर होते हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
दान से प्रसन्न होते हैं देवगुरु
भगवान विष्णु को गुड़, चने की दाल, पीले रंग के वस्त्र आदि अर्पित करें। फिर से किसी जरुरतमंद को दान करें।
धारण करें रुद्राक्ष
पंचमुखी या दसमुखी रुद्राक्ष धारण करें। इससे बृहस्पति के अनुकूल फल प्राप्त होते हैं।
पीले वस्त्र करें धारण
पानी में रोजाना एक चुटकी हल्दी डाल कर स्नान करें और पीले रंग का वस्त्र या रुमाल रखें।
गुरु के मंत्रों का करें जाप
बीज मंत्र - ॐ बृं बृहस्पतये नम:। गुरु का तांत्रिक मंत्र - ॐ ग्रां ग्री ग्रौं स: गुरवे नम:।
Monkey Waiter: इस रेस्टोरेंट में बंदर करते हैं नौकरी, परोसते हैं खाना
Read More