दिमाग में गैर जरूरी ख्याल हद से ज्यादा आने पर जीवन में भी नेगेटिविटी बढ़ती है। चलिए फिर इससे बचने के कुछ अचूक ज्योतिष उपाय जान लेते हैं।
जिन लोगों के दिमाग में गैर जरूरी विचार हमेशा आते हैं उन्हें माथे पर सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए। माना जाता है कि इससे मानसिक शांति मिलती है।
मन को पवित्र बनाने के लिए रुद्राक्ष धारण किया जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने मे भी मदद मिलती है।
मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। बजरंगबली के आशीर्वाद से आपके दिमाग की नकारात्मकता समाप्त हो जाएगी।
दिन में 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि ऐसा करने से मन शांत होता है और नकारात्मकता से बचाव होता है।
दिमाग की नेगेटिविटी दूर करना चाहते हैं तो भगवान शिव की आराधना करें। पूजा के दौरान ‘ॐ नमः शिवाय’ जाप जरूर करें।
नकारात्मकता से छुटकारा पाने के लिए नारियल का उपाय अपनाएं। इसके लिए साबुत नारियल को 7 बार सिर के ऊपर से घुमाकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें।
नकारात्मकता को दूर करने के लिए पूजा स्थल पर नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करें। इससे नेगेटिविटी का असर आपके जीवन पर नहीं पड़ेगा।
यहां हमने जाना कि दिमाग की नेगेटिविटी कैसे दूर करनी चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ