सुखमय होगा वैवाहिक जीवन, करें केले के पत्ते से जुड़े उपाय


By Shailendra Kumar18, May 2023 09:07 PMnaidunia.com

दांपत्य जीवन में खुशियां

शादी के बाद जीवन में खुशियां बनी रहे, इसके लिए पति-पत्नी के बीच अच्छा सामंजस्य होना जरूरी होता है।

केले के पत्ते के उपाय

अगर पति या पत्नी से लगातार झगड़े हो रहे हैं, तो आप केले के पत्ते से जुड़े कुछ उपाय अपनाकर अपनी खुशियां वापस पा सकते हैं।

दूर होगा तनाव

अगर आपसी तनाव बढ़ गया हो, तो केले के पत्ते पर 5 दीपक जलाएं और उसपर कुंकुंम का टीका लगाएं। इससे आपसी मतभेद दूर होंगे।

आपस का प्यार

केले के पत्ते पर पांच सुहाग के सामान रखकर जल में प्रवाहित कर दें इससे आपस का प्यार बढ़ेगा।

घर में सुख-शांति

केले के पेड़ पर हल्दी या कुमकुम से स्वस्तिक बनाकर उसके जड़ में दूध चढ़ाएं। इससे वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आएगी।

ससुराल में तनाव

ससुराल में तनाव का माहौल हो, तो केले के पत्ते पर 5 तरह के नैवैद्य रखें और गाय को खिला दें। इससे सास-ससुर से रिश्ते अच्छे होंगे।

संतान प्राप्ति में बाधा

अगर संतान प्राप्ति में देरी हो रही हो, तो केले के पत्ते पर ओम लिखकर उस पर फूल चढ़ाएं और पूजा करें। जल्द खुशखबरी मिलेगी।

विवाह की समस्या

अगर शादी नहीं हो पा रही है, केले का पत्ता लेकर केले के पेड़ की परिक्रमा करें। इससे जल्द ही आप शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

सिंदूर से करें ये उपाय, नहीं होगी पैसों की कमी