Astro Tips: मंदिर से प्रसाद में मिले फूल का ऐसे करें इस्तेमाल, होगी धनवर्षा


By Ekta Sharma22, Feb 2023 06:49 PMnaidunia.com

भगवान को चढ़े फूल

ज्योतिष के अनुसार आज हम आपको बताएंगे कि प्रसाद में मिले फूल-माला का इस्तेमाल कैसे करें कि उनको उपयोग में लाएं और घर पर धन वर्षा भी हो।

तिजोरी में रख दें

आप प्रसाद में मिले फूल-माला को अपनी तिजोरी या लॉकर में रख दें। इससे भगवान की कृपा बनी रहेगी और धन वर्षा होगी।

नदी में प्रवाहित कर दें

मंदिर से प्रसाद में चढ़े हुए मिलने वाले फूल-माला को कहीं भी फेंकना सही नहीं होता है। प्रसाद में मिले ताजे फूलों व माला की खुशबू को अच्छी तरह से सूंघ कर उन्हें नदी या नहर में प्रवाहित कर दें।

पानी को करेंगे स्वच्छ

यदि प्रसाद में मिले फूलों को इधर-उधर फेंका तो पाप लग सकता है। इससे फूलों की सकारात्मक ऊर्जा आपको मिल जाएगी और फूल दूषित पानी को स्वच्छ करने में मदद भी करेंगे।

गमले या क्यारी में डाल दें

प्रसाद में मिले उन फूलों को रखे रहें जिनमें बीज होते हैं,जब वे सूख जाएं तो उनके बीज गमलों या क्यारियों में लगा दें। इससे फूलों के पौधे उग आएंगे और घर-आंगन को सुगंधित करेंगे।

सीढ़ियों के नीचे भूलकर भी न रखें ये चीजें