Astro Tips: सूरज ढलते वक्त न करें ये काम, वरना मिलेंगे अशुभ परिणाम
By Ekta Sharma2023-02-03, 22:33 ISTnaidunia.com
शाम के वक्त न करें ये कार्य
मनुस्मृति के अनुसार आज हम बताने जा रहे हैं कि कौन से ऐसे काम हैं जिन्हें भूल कर भी शाम के समय नहीं करना चाहिए वरना बुरा वक्त आने में देर नहीं लगेगा।
न करें भोजन
शाम के वक्त भोजन नहीं करना चाहिए। जो व्यक्ति शाम के वक्त भरपेट भोजन करता है वह जीवन भर किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त रहता है। पेट में गैस, जलन, ऐंठन व कब्ज जैसी समस्या बनी ही रहती है।
नकारात्मक असर
पौराणिक कथाओं की मानें तो ऋषि कश्यप ने एक बार अपनी पत्नी संग शाम के वक्त संबंध स्थापित किया था। शाम के वक्त ऐसा करने से उनके दो पुत्र दैत्य जैसे हुए। शाम के वक्त इससे नकारात्मक असर पड़ता है।
न सोएं
सूरज ढलते वक्त सोना भी अशुभ माना गया है। शाम के वक्त सोने से जीवन में परेशानियों की भरमार आ जाती है। जो व्यक्ति शाम के वक्त सोते हैं वे सेहतमंद नहीं होते हैं। उन्हें कोई न कोई बीमारी घेरे ही रहती है।
न करें वेदों का पाठ
शाम के वक्त वेदों का पाठ भी नहीं करना चाहिए। यदि आप वेदों का पाठ करना चाहते हैं तो सुबह का समय ही उचित है। शाम के वक्त वेदों का पाठ करने से देवी-देवता प्रसन्न नहीं होते हैं।
Sabudana Soup: जानिए सर्दियों में साबूदाना सूप पीने के फायदे