Astro Tips: सुई समेत मुफ्त में न लें ये चीजें, बढ़ने लगेगा दुर्भाग्य


By Ekta Sharma14, Dec 2022 07:35 PMnaidunia.com

मुफ्त में न लें चीजें

ऐसी कई चीजें हैं जो किसी से मुफ्त में ना ली जा सकती हैं और न ही उसे दी जा सकती हैं। ऐसा करने से अशुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। इनसे जीवन में सफलता कभी नहीं आती।

नमक

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि नमक का सीधा संबंध शनिदेव से है। आप कभी किसी से नमक न लें और न किसी को मुफ्त में नमक दें। ऐसा करने से आपको जीवन में कभी सफलता नहीं मिलेगी।

सुईयां

कभी भी किसी से सुईयां मुफ्त में न लें। अगर आप किसी से मुफ्त में सुई लेते हैं तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी। परिवार के सभी सदस्यों के साथ आपके अच्छे संबंध खराब होंगे।

रुमाल

कभी भी किसी से रुमाल फ्री में ना लें। यदि आप किसी से रूमाल लेते हैं तो उसे कम से कम एक रुपया जरूर दें, नहीं तो उससे आपके जीवन भर के रिश्ते में खटास आ जाएगी।

लोहा और तेल

जब आप किसी से मुफ्त में लोहा या तेल लेते हैं और किसी को दान नहीं करते हैं तो शनिदेव बहुत क्रोधित होते हैं। शनि की अशुभ दृष्टि के कारण आपके परिवार में तरह-तरह की उथल-पुथल आएगी।

Vastu Tips: तरक्की और प्रमोशन पाने के लिए यूं लगाएं दूर्वा घास