Astro Tips: दूर होगी तमाम ग्रह बाधा, जरुर करें शंख के ये उपाय


By Shailendra Kumar2023-01-25, 20:20 ISTnaidunia.com

शंख का विशेष महत्व

शंख को हिंदू धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है और सभी शुभ कार्यों की शुरूआत और हवन आदि से पहले शंख बजाया जाता है।

लक्ष्मी-विष्णु दोनों का प्रिय

शंख को देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है क्योंकि इसकी उत्पत्ति भी लक्ष्मी की तरह ही समुद्र मंथन से हुई थी।

गुरु के उपाय

शंख पर केसर का तिलक लगाएं। इससे कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और आर्थिक समृद्धि आएगी।

बुध के उपाय

पूजा के दौरान शंख में तुलसी के पत्ते और जल भरकर रखें। इससे बुध ग्रह के जुड़े दोष दूर होते हैं।

मंगल के उपाय

अगर कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी ना हो, तो मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें शंख बजाकर समापन करें।

सूर्य के उपाय

सूर्य की दशा में रविवार के दिन शंख में जल भरकर सूर्य को अर्घ्य दें। इससे सूर्य के शुभ फल प्राप्त होते हैं।

शंख बजाना शुभ

भगवान विष्णु और लक्ष्मी मां की पूजा से पहले शंख बजाना शुभ माना जाता है। इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी।

Gold Silver Price: फिर लुढ़क गया सोना, खरीदारी से पहले चेक करें रेट्स