Astro Tips: सुबह उठते ही करें ये काम, मां लक्ष्मी की कृपा से हो जाएंगे मालामाल
By Ekta Sharma2023-02-24, 17:47 ISTnaidunia.com
सुबह करें ये काम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार ऐसा ग्रहों की स्थिति खराब होने के कारण भी हो सकता है। ऐसे में आप चाहे तो सुबह-सुबह उन साधारण से उपायों को अपना सकते हैं।
चेहरे पर फेरें हाथ
शास्त्रों के अनुसार, सुबह उठते ही सबसे पहले भगवान का स्मरण करते हुए अपनी हथेलियों को चेहरे में फेर लें। माना जाता है कि हाथों में मां लक्ष्मी के साथ-साथ ब्रह्मा जी और सरस्वती मां का वास होता है।
धरती को स्पर्श करें
बेड से पैर नीचे रखने से पहले धरती को छूना चाहिए। क्योंकि धरती को मां समान माना जाता है जो हमारा भार उठाती हैं।
सूर्य को अर्घ्य दें
शास्त्रों के अनुसार, सुबह सूर्योदय के समय उठकर स्नान आदि करके साफ सुथरे वस्त्र धारण करके एक तांबे के लोटे में जल लेकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देना चाहिए। इससे नौकरी-बिजनेस में लाभ मिलेगा।
करें तुलसी पूजा
रोजाना सुबह पूजन के साथ तुलसी पूजा करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही तुलसी के पौधे से थोड़ी सी मिट्टी लेकर माथे में तिलक के रूप में लगाएं।